secret of murder-भोजपुर जिले के बिहिया के कुंवरदह के समीप मिला था शव
लावारिस सेवा केंद्र ने महिला के अर्धजला शव का कराया अंतिम संस्कार
secret of murder आरा। बिहिया थाना क्षेत्र के कुंवरदह के समीप महिला के अर्धजले शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को लावारिस सेवा केंद्र द्वारा कराया गया। इसके साथ ही महिला के हत्या का राज दफन हो गया। बता दें कि 14 दिसंबर को बिहिया थाना क्षेत्र के कुंवरदह गांव के समीप एक महिला का अर्धजला शव बरामद हुआ था। शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की बोर्ड द्वारा किया गया था। इस दौरान उसके भेजाइनल स्वाब को भी सुरक्षित रखा गया था। पोस्टमार्टम के बाद पहचान हेतु शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया था। लेकिन पहचान नहीं होने पर आज उसका अंतिम संस्कार लावारिस सेवा केंद्र द्वारा करा दिया गया।
The secret of murder is buried
बताया जाता है कि महिला के हाथ में चूड़ी था। ऐसी संभावना व्यक्त की गई थी कि महिला शादीशुदा है। हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे व शरीर के ऊपरी हिस्से को जला दिया था। इसके अलावे शाहपुर थाना पुलिस द्वारा प्राप्त बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार लावारिस सेवा केंद्र द्वारा शहर के गांगी नदी स्थित मुक्तिधाम पर कराया गया। अंतिम संस्कार में डीएन सिंह, मदन सिंह, गणेश शर्मा, राम नारायण पांडेय मंजू राम, मकलू राम आदि शामिल थे।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
बिहार के हिलसा अपर जिला जज पर हमला, बाल-बाल बचे
शाहाबाद ब्राह्मण महासभा ने एडीजे हिलसा को विशेष सुरक्षा देने की मांग की