Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरभोजपुरः रस्सी से गला घोंट युवक की हत्या, बधार में फेंका शव,...

भोजपुरः रस्सी से गला घोंट युवक की हत्या, बधार में फेंका शव, सनसनी

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस

रिपोर्टः मो. वसीम

बिहार। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के वरूणा गांव के रेलवे लाइन के पास बधार में रस्सी से गला घोंट एक युवक की हत्या कर दी गयी। गुरुवार की सुबह युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव निवासी सूर्यनाथ गोस्वामी का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार गोस्वामी है।

Police engaged in investigation

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि युवक बुधवार की रात करीब नौ बजे खाकर घर से बाहर निकला था। लेकिन वह वापस नहीं आया। गुरुवार की सुबह परिजन खोजबीन करने निकले तो रेलवे लाइन के समीप वरूणा गांव के बधार से उसका शव बरामद हो हुआ है। पुलिस शुरुआती जांच में रस्सी से गला दबाकर हत्या करने की बात मान रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकती है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular