Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर : तकनीकी सूत्र के जरिए चोरों तक पहुंची पुलिस, चार चोर...

भोजपुर : तकनीकी सूत्र के जरिए चोरों तक पहुंची पुलिस, चार चोर गिरफ्तार

भोजपुर समाचार: आरा शहर के एसपी और एएसपी आवास के समीप मोबाइल व कपड़ा दुकानों में चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चोरी के मोबाइल और कपड़ों के साथ चार चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

  • हाइलाइट :-
    • एसपी और एएसपी आवास के समीप दुकानों में चोरी का खुलासा
    • हेरोइन के नशे में मोबाइल व कपड़ा दुकानों में की थी चोरी

भोजपुर समाचार: आरा शहर के एसपी और एएसपी आवास के समीप मोबाइल व कपड़ा दुकानों में चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चोरी के मोबाइल और कपड़ों के साथ चार चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों में कृष्णगढ़ ओपी क्षेत्र के जगलपुर पकड़ी गांव निवासी मंटू कुमार गुप्ता, पोरहा महुली घाट निवासी विकास कुमार, सहार थाना क्षेत्र के अनुआ गांव निवासी अभिषेक कुमार और आरा के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी अंकित कुमार शामिल हैं। चारों हेरोइनची हैं और पैसे के लिए नशे की हालत में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस की पूछताछ में चारों ने हेरोइन के नशे में चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है। इनके पास से चोरी के चार मोबाइल और तीन कपड़े बरामद किए गए हैं। शटर उखाड़ने में इस्तेमाल रॉड भी बरामद किया गया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उन्होंने बताया कि वारदात के बाद चोरों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को लोकेट किया गया। इसके बाद तकनीकी सूत्र के जरिए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से सौरभ फैशन नामक कपड़ा दुकान से चोरी गये जिंस के दो पैंट, एक टी शर्ट जबकि अमित फोनेक्स से चोरी गये चार मोबाइल बरामद किये गये हैं। टीम में नवादा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, ट्रेनी दारोगा जिशान अशरफ और डीआईयू के अफसरों व जवानों के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular