Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारसंत रविदास मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से डांसर समेत तीन झुलसे

संत रविदास मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से डांसर समेत तीन झुलसे

Three injured in Sakadi:जख्मियो का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

गीधा ओपी क्षेत्र के सकड्डी पश्चिम बर के समीप शनिवार की दोपहर घटी घटना

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सकड्डी पश्चिम बर के समीप शनिवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल डांसर समेत तीन लोग झुलस गए। जिसमें किशोर समेत दो लोग को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जबकि डांसर का इलाज निजी स्थानीय स्तर पर कराया गया।

Three injured in Sakadi:गीधा ओपी अंतर्गत सकड्डी गांव की घटना

Three injured in Sakadi
मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से डांसर समेत तीन झुलसे

जानकारी के अनुसार झुलसे लोगों में कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सकड्डी गांव निवासी राम कुमार राम का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी स्व. बनवारी पासवान का 30 वर्षीय पुत्र उमाशंकर पासवान एवं पश्चिम बंगाल का निवासी डांसर विकास कुमार शामिल है।

इधर, झुलसे लोगों के परिजन ने बताया कि 16 फरवरी को सकड्डी गांव में संत रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास जी की मूर्ति उठाई गई थी। आज दोपहर जब संत रविदास का मूर्ति विसर्जन करने वास्ते सभी पिकअप पर सवार होकर कोईलवर सोन नदी घाट जा रहे थे।

जैसे ही पिकअप सकड्डी पश्चिम बर के समीप पहुंची तभी पिकअप के ऊपर से गुजर रहें विद्युत प्रवाहित तार स्पर्श कर गया। हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार पिकअप से स्पर्श करते ही तीनों करंट की चपेट में आ गए। अचानक हुए हादसे में पश्चिम बंगाल के डांसर विकास कुमार मामूली रूप से झुलस गया। जबकि राहुल कुमार एवं उमाशंकर पासवान गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हे आनन-फानन मे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular