Friday, November 8, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में बैंक व दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के तीन...

भोजपुर में बैंक व दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

भोजपुर में बैंक व दुकान में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में गड़हनी बाजार में घेराबंदी कर पकड़े गये तीनों चोर
गैस कटर, लोहे का हथौड़ा, छेनी, रॉड, टॉर्च, दो बाइक और तीन मोबाइल
नारायणपुर के चंवरिया गांव के पास चोरी की वारदात देने पहुंचने जुटे थे तीनों
ग्रामीण बैंक और सहार गैस एजेंसी सहित चोरी की अन्य घटनाओं में तीनों की तलाश
आरा। भोजपुर में बैंक, एटीएम और दुकान में चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा गैंग के तीन कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में शनिवार गड़हनी बाजार में घेराबंरी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें पीरो थाना क्षेत्र के स्नेही टोला निवासी संदीप कुमार, गड़हनी थाना क्षेत्र के शांति नगर धमनिया निवासी भरत चौधरी और यूपी के बदायूं जिला के केसर कटैया गांव निवासी लाला राम है। लाला राम फिलहाल गड़हनी थाना के निर्मल नगर गांव में रहता है। इन तीनों के पास से गैस कटर, रॉड, लोहे का हथौड़ा, छेनी, टॉर्च, दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं। इनमें संदीप कुमार गिरोह का मुख्य सरगना है। तीनों की नारायणपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी के प्रयास और सहार स्थित गैस एजेंसी में चोरी सहित चार मामलों में तलाश थी। पूछताछ में तीनों द्वारा इन घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार की गयी है। पीरो एसडीपीओ की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। बताया कि नारायणपुर थानाध्यक्ष को शनिवार की रात किसी वारदात को अंजाम देने के लिये चोरी में फरार चल रहे संदीप कुमार के अपने साथियों के संग चवरियां गांव के समीप घूमने की सूचना मिली। उसके बाद एसपी विनय तिवारी के आदेश पर उनके नेतृत्व टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गयी और पीछा किया जाने लगा। इस दौरान गड़हनी बाजार में घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम में नारायणपुर थानाध्यक्ष नीता कुमारी, एएसआई गुरु प्रसाद साह और रामयश राम शामिल थे।

जिले में घूम-घूमकर दुकान और बैंक में चोरी करता था गिरोह


आरा। पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह पूरे जिले में घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इनके खिलाफ आयर, चरपोखरी, नारायणपुर और उदवंतनगर थानों में दर्ज केस में तलाश थी। एसडीपीओ के अनुसार संदीप कुमार मुख्य है। संदीप कुमार द्वारा अपने साथियों के साथ 26 मार्च 2022 की रात दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की नारायणपुर शाखा में चोरी का प्रयास करने की बात स्वीकार की। बताया कि बैंक में लगे ताला शटर और सीसीटीवी इत्यादि को तोड़कर लॉकर काटने का असफल प्रयास किया था। इसके अलावे सहार थाना क्षेत्र में सुधीर भारत गैस एजेंसी का गोदाम ऑफिस का ताला तोड़कर 75 हजार रुपये नगद, गैस चुल्हा और 80 भरा हुआ गैस सिलेंडर लैपटॉप इत्यादि चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।

jhuniya
Abhay
diwali
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!