Wednesday, March 22, 2023
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर की सात दुकानों में चोरी में तीन महिलाओं समेत यूपी के...

भोजपुर की सात दुकानों में चोरी में तीन महिलाओं समेत यूपी के सात शातिर गिरफ्तार

भोजपुर की सात दुकानों में चोरी में तीन महिलाओं समेत यूपी के सात शातिर गिरफ्तार
सिकरहट्टा व उदवंतनगर की दुकानों में चोरी अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ
चोरों की निशानदेही पर चेक बुक, दुकान की हिसाब बही सहित अन्य सामान बरामद
यूपी के मुगलसराय से पकड़े गए सातों चोर, दो को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और लोकल इनपुट से मिली सफलता
आरा। भोजपुर जिले के सिकरहट्टा और उदवंतनगर थाना क्षेत्र में यूपी के गिरोह द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले पांच शातिर चोरों की गिरफ्तारी से इसका राज खुला है। इनकी निशानदेही पर दुकानों के हिसाब संबंधी कागजात व चेक बुक सहित अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार चोरों में यूपी के शाहजहांपुरके निघोई थाने के बलरामपुर गांव निवासी शोभाराम गोसाईं, लालता देवी, रामावती देवी, मिल्किया गांव निवासी सुखरानी देवी और बांडा थाने के लक्ष्मणपुर गांव निवासी भीखम गोसाईं शामिल हैं। सभी को यूपी के मुगलसराय से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पांचों द्वारा सिकरहट्टा और उदवंतनगर इलाके में चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकार कर ली है। एसडीपीओ राहुल सिंह द्वारा यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार में ज्वेलरी शॉप और सीमेंट दुकान में चोरी की घटना के बाद एसपी के आदेश पर टीम बना कर चोरों की पहचान व धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही थी। इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, लोकल इनपुट और एफएसएल टीम द्वारा एकत्रित साक्ष्य के आधार पर चोरों की पहचान की गयी। सभी यूपी के रहने वाले थे। उसके बाद मुगलसराय से पांचों को गिरफ्तार किया गया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
khabreapki
खबरे आपकी
khabreapki-youtube
khabreapki-youtube

Most Popular