Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeस्वास्थ्यआरा के शांति मेमोरियल हाॅस्पिटल को मिला टॉप परफॉर्मिंग का दर्जा

आरा के शांति मेमोरियल हाॅस्पिटल को मिला टॉप परफॉर्मिंग का दर्जा

Top Performing Hospitals in Arrah: जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. विकास को प्रदान किया Appreciation Certificate

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर के शांति मेमोरियल अस्पताल को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम समारोह में भोजपुर जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत, रोशन कुशवाहा ने शांति मेमोरियल हॉस्पिटल आरा के सीएमडी डॉ. विकास सिंह को Appreciation सर्टिफिकेट प्रदान किया।

Republic Day
Republic Day

Top Performing Hospitals in Arrah: दिल्ली से आई विशेष टीम द्वारा चयन

Top Performing Hospitals in Arrah

बता दें की पिछले वर्ष दिल्ली से आई विशेष टीम द्वारा तकरीबन 20 दिन तक जिले के विभिन्न इलाको में जाकर निजी अस्पतालों का जायजा लिया था। इसमें टॉप परफॉर्मिंग अस्पतालों में शांति मेमोरियल अस्पताल का चयन किया गया। इस अस्पताल में 24 ×7 दिन मरीजो का ईलाज एवं आॅपरेशन किया जाता है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

चिकित्सक द्वारा लेप्रोस्कोपिक व अन्य विधि से स्वयं ऑपरेशन किया जाता है। शांति मेमोरियल अस्पताल को Appreciation Certificate मिलने पर जिले के चिकित्सकों, बुद्विजीवियों एवं समाजसेवियों ने सीएमडी डॉ. विकास सिंह को बधाई दी है। बधाई देने वाले में सीएस डॉ. रामप्रीत सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरुण कुमार, पूर्व उपाधीक्षक डॉ. बीके प्रसाद, आइएमए भोजपुर के डॉ. मधुकर प्रकाश, डॉ. बीके शुक्ला, डॉ. राजीव आदि ने बधाई दी है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular