Tuesday, September 17, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर स्टेडियम की ट्रैकयुक्त दीवार पिछले दो दिनों में पूरी तरह धराशायी

शाहपुर स्टेडियम की ट्रैकयुक्त दीवार पिछले दो दिनों में पूरी तरह धराशायी

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला के शाहपुर हरिनारायण इंटर कालेज के खेल मैदान (Shahpur stadium) की पूरब दिशा की ट्रैकयुक्त दीवार पिछले दो दिनों में पूरी तरह धराशाई हो गई है। स्टेडियम की ट्रैकयुक्त दीवार गिर जाने से अब खेल मैदान का नजारा ही बदल गया है। पूरब की तरफ से खेल मैदान पूरी तरह सपाट एवं खुला दिख रहा है। मालूम हो कि दो दिन पहले उक्त बाउंड्री का कुछ हिस्सा गिरा था। वही स्टेडियम की पश्चिम तरफ की ट्रैकयुक्त दीवार भी किसी समय गिर सकती है। क्योंकि पश्चिम की तरफ ट्रैकयुक्त दीवार में भी दरार पड़ चुकी है।

स्थानीय खेल प्रेमी युवकों की ओर से पश्चिम तरफ की चहारदिवारी गिरने से किसी बड़े हादसे का भी अंदेशा जताया जा रहा है। उक्त दीवार के बगल से आम लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता बना दिया गया है, जिस पर बराबर लोगों का आना-जाना बना रहता है। इससे किसी बड़े खतरे की आशंका बनी है। खेल मैदान में उपस्थित युवकों द्वारा निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की बात बताई जा रही हैं।

बता दें की एक वर्ष पहले बनी शाहपुर स्टेडियम (Shahpur stadium) की ट्रैकयुक्त दीवार पहली वर्षा में ही धाराशायी हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल मई में इसका वर्चुअल लोकार्पण किया था। वर्ष 2021 में कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग के माध्यम से सात जुलाई 2021 को एक करोड़ 30 लाख 76 हजार रुपये की लागत से 400 मीटर ट्रैकयुक्त दीवार स्टेडियम निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया था। जिसके निर्माण की जिम्मेदारी संवेदक मेसर्स सिंह एंटरप्राइजेज को दिया गया था। निर्माण कार्य में फाउंडेशन तैयार करने के दौरान ही इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के आरा (शाहपुर ) निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular