Monday, December 4, 2023
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर स्कार्पियों ने बाइक सवार पिता–पुत्र को रौंदा, मौत

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर स्कार्पियों ने बाइक सवार पिता–पुत्र को रौंदा, मौत

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के (Amroja-Siyadih road accident) अमरोजा–सियाडीह गांव के समीप सोमवार की सुबह बेलगाम स्कार्पियों ने बाइक सवार पिता–पुत्र को रौंद दिया। हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान निजी अस्पताल में पिता की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के मोहन टोला गांव निवासी कलक्टर चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र सच्चिदानंद चौधरी और उनका 20 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है

shahpur ranglal
shahpur ranglal

हादसा इतना जबरदस्त था स्कार्पियों टक्कर मारने के बाद बाइक सवार पिता–पुत्र को रौंदते हुए बीस मीटर तक घसीटता रहा,इस हादसे में दोनों स्कार्पियो के अंदर फसे रहे । जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने स्कार्पियों को पलट कर दोनों को निकाला। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।

Amroja-Siyadih road accident घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है।

@khabreapki
@khabreapki
- Advertisment -

Most Popular