Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारपांच दारोगा सहित छह पुलिस अफसरों का तबादला

पांच दारोगा सहित छह पुलिस अफसरों का तबादला

SP Pramod Kumar Yadav आरा: भोजपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच दारोगा सहित छह अफसरों का तबादला किया गया है। इनमें पुलिस लाइन में तैनात दो सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इसे लेकर एसपी प्रमोद कुमार यादव (SP Pramod Kumar Yadav) की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार लाइन में तैनात दारोगा निकुंज भूषण को बड़हरा और शशि भूषण को नवादा थाना भेजा गया है। वहीं धोबहां ओपी से दारोगा राम विजेंद्र ठाकुर को चांदी, नवादा थाने से बृज किशोर शर्मा को बड़हरा और नवादा से ही दारोगा निरंजन पासवान को कोईलवर थाना भेजा गया है। उसके अलावा चांदी थाने से एएसआई संजय सिंह को धोबहां ओपी भेजा गया है।

बता दें की विगत दिन पहले एक थाने में दो साल की अवधि पूरी करने वाले तरारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद को बड़हरा भेजा गया है। तरारी में धनगाई थानाध्यक्ष पी के भास्कर को भेजा गया है। वहीं धनगाई में महिला थाना अध्यक्ष नीतू प्रिया की पोस्टिंग के साथ महिला थानाध्यक्ष के रूप में प्रभारी थानाध्यक्ष अंशु कुमारी को तैनात किया गया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular