Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यनेपाली नागरिक की आरा के समाजसेवियों नें की मदद: सरकारी अस्पताल से...

नेपाली नागरिक की आरा के समाजसेवियों नें की मदद: सरकारी अस्पताल से निकाल निजी क्लिनिक में कराया इलाज

Treatment of Nepali citizen:नेपाली नागरिक के पैर के टूटे कूल्हे का किया गया ऑपरेशन

चिकित्सक डाक्टर महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया ऑपरेशन

खबरे आपकी आरा शहर के करमन टोला स्थित निजी क्लीनिक में गुरुवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने नेपाली नागरिक के पैर के टूटे कूल्हे का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है। चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि उक्त मरीज नेपाल निवासी जंग बहादुर सिंह है। वह विगत 1 माह पूर्व सड़क हादसे के दौरान घायल हो गया था। हादसे में उसके पैर के कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। तब से वह आरा सदर अस्पताल में भर्ती था।

Treatment of Nepali citizen

Treatment of Nepali citizen: सीएस, डीएस एवं आरा रोटी बैंक के पहल पर हुआ ऑपरेशन

आरा रोटी बैंक के सदस्यों ने उक्त मरीज को देखा। उसके बाद सीएस एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को पत्र लिखकर उसका ऑपरेशन निजी क्लीनिक में करवाने की अनुमति मांगी। सीएस की सहमति मिलते ही उसका ऑपरेशन डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा निजी क्लिनिक में किया गया। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है। उसका ऑपरेशन निःशुल्क किया गया।

बता दे कि वह शहर धरहरा स्थित निजी स्कूल में प्राइवेट सिक्योरिटी गॉर्ड का काम करता है। बीत 20 मार्च को वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में अपनी मुंहबोली बेटी और दामाद से मिलने जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने बारा बसंतपुर गांव के समीप उसे ठोकर मार दिया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular