Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर में ट्रक ने सगे भाइयों को रौंदा- एक की मौत

भोजपुर में ट्रक ने सगे भाइयों को रौंदा- एक की मौत

हादसे में दुसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी

आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा क्षतिग्रस्त कर आरा पटना मार्ग को किया जाम

कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा कोल्ड स्टोर के समीप गुरुवारवार की दोपहर घटी घटना

आरा। भोजपुर में आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा कोल्ड स्टोर के समीप गुरुवार की दोपहर ट्रक ने बाइक सवार सगे भाइयों को रौंद दिया। इस हादसे में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक का बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

Truck-ravage.jpg
Truck-ravage.jpg

बंद पड़े घर में 10 फीट गहरे सुरंग से बरामद किया गया गांजे

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा क्षतिग्रस्त कर आरा-पटना मुख्य मार्ग पर गीधा कोल्डस्टोर के समीप सड़क को जाम कर दिया। लोग मुआवजा एवं ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही कोईलवर थाना इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जानकारी के अनुसार मृतक सकड्डी गांव निवासी राधेश्याम पांडेय पुत्र कमलेश पांडेय हैं। जबकि जख्मी मृतक का बडा भाई राकेश पांडेय है।

Damaged-bike.jpg
Damaged-bike.jpg

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

महेंद्र सिंह धोनी ने लॉकडाउन में खाली समय का पूरा सदुपयोग किया

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular