गोली मार मोबाइल छीनने वाला गिरफ्तार, खरीदार भी धराया
सोनघट्टा लूटकांड का खुलासा:
बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव से शुक्रवार रात पकड़े गये दोनों
लूटा गया मोबाइल और लूट में इस्तेमाल अपाची बाइक भी बरामद
21 मई की रात दूध फैक्ट्री के कर्मी को गोली मार लूट लिया गया था मोबाइल
पटना से चोरी की गयी बाइक से लूट की घटना को दिया गया था अंजाम
आरा। भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा के समीप दूध फैक्ट्री के कर्मी को गोली मार कर मोबाइल लूटे जाने का खुलासा कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा मोबाइल छीनने वाले बदमाश के साथ खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लूटा गया मोबाइल और लूट में इस्तेमाल अपाची बाइक को बरामद कर लिया गया है। गोली माल मोबाइल छीनने वाला रविशंकर कुमार और खरीदने वाले राजेश कुमार यादव है। दोनों बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव रहने वाले हैं। बरामद अपाची बाइक भी चोरी की है। उसे रविशंकर कुमार द्वारा पटना जिले के फुलवारीशरीफ से चोरी की गयी थी। एएसपी हिमांशु की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि 21 मई की रात दूध फैक्ट्री में काम करने वाले सोनघट्टा गांव निवासी अमन पांडेय को गोली मार मोबाइल लूट लिया गया था। उसके बाद एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर उसके नेतृत्व में टीम बना लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में मोबाइल सर्विलांस के जरिये चातर गांव निवासी राजेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में उसने गांव के ही रविशंकर कुमार से मोबाइल खरीदने की बात कही। उसकी निशानदेही पर शुक्रवार की रात रविशंकर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने मोबाइल की लूटपाट और दूध फैक्ट्री के कर्मी को गोली मारने की बात स्वीकार कर ली है। वहीं घटना में शामिल अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताया है। उसमें एक बड़हरा के एक मामले में पहले जेल जा चुका है। दूसरे की गिरफ्तारी लेकर छापेमारी की जा रही है। टीम में कोईलवर थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार, डीआईयू के दारोगा अवधेश कुमार और रजनीकांत शामिल थे।
चोरी की मोबाइल खरीदने से बचें, वरना जाना पडे़गा जेल
एएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये लोगों से चोरी या लूट का मोबाइल खरीदने से बचने अपील की है। कहा कि चोरी, छिनतई या लूट के मोबाइल का मोबाइल रखना कानूनन जूर्म है। इस मामले में जेल जाना पडे़गा। ऐसे में सस्ते दाम के चक्कर में कभी भी किसी अंजान व्यक्ति से बिना कागजात के मोबाइल नहीं खरीदें।