Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsयूपी से आ रही शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार, पिकअप...

यूपी से आ रही शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार, पिकअप जब्त

यूपी से आ रही शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार, पिकअप जब्त
शहर के अलहफिज कॉलेज के समीप मुफस्सिल थाने ने पकड़ी खेप
यूपी के गाजीपुर से आरा के रास्ते पिकअप से लायी जा रही थी शराब की खेप
नगर थाने की पुलिस ने लूट के पुराने मामले के आरोपित को दबोचा
आरा। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने यूपी से आ रही शराब की बड़ी खेप जब्त की है। इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है‌। शराब की खेप पिकअप पर लदी थी, जिसे अलहफिज कॉलेज के पास से पकड़ी गयी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के कुकुरहां निवासी शक्ति सिंह और यूपी के गाजीपुर जिले के निवासी बबन‌ गोंड हैं। पिकअप भी जब्त कर ली गयी है। शराब की खेप यूपी के गाजीपुर से अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र में ले जायी जा रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि यूपी से पिकअप के जरिए शराब की खेप लायी जा रही है। इस पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अलहफिज कॉलेज के पास घेराबंदी कर पिकअप पकड़ ली। तलाशी के दौरान पिकअप से 65 पेट्टी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। उसके बाद पिक अप पर सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, नगर थाने की पुलिस ने लूट के एक पुराने मामले में कृष्णागढ निवासी अनूप पासवान को गिरफ्तार किया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular