Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsदुकान से मोबाइल चुराकर भागते दो धराये

दुकान से मोबाइल चुराकर भागते दो धराये

आरा (जितेंद्र कुमार) बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव स्थित एक मोबाइल दुकान से मोबाइल चुराकर भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये लोगों में आरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी अनल कुमार उर्फ पुलिस एवं वहीं के चन्द्रशेखर कुमार का नाम शामिल है।

देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया

मामले को लेकर घाघा निवासी व मोबाइल दुकान के दुकानदार भीम साह के पुत्र उमेश कुमार गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति मोबाइल दुकान पर मोबाइल बनवाने के लिए गये थे। इसी दौरान दुकानदार का मोबाइल चुराकर वहां से भाग निकले।

करोना के मरीजों के लिए मददगार होगा ऑक्सीजन बैंक-अरुण प्रकाश

मोबाइल चोरी की भनक लगते हीं दुकानदार द्वारा शोर मचाया गया जिस पर लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। दोनों आरोपितों के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि पकड़े गये दोनों व्यक्तियों को जेल भेजा जा रहा है।

गोलीबारी की सूचना पर पहुंची भोजपुर पुलिस पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular