Tuesday, May 7, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में दिनदहाड़े कोचिंग शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली, जख्मी

भोजपुर में दिनदहाड़े कोचिंग शिक्षक को बदमाशों ने मारी गोली, जख्मी

Udwantnagar News – Lavkush Singh: घायल 23 वर्षीय लवकुश कुमार सिंह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर वार्ड नंबर 13 निवासी पिंटू सिंह के पुत्र है। वे पेशे से प्राइवेट शिक्षक हैं।

  • हाइलाइट :-
    • उदवंतनगर गांव स्थित डाकघर के समीप हुई घटना
    • घायल प्राइवेट शिक्षक 23 वर्षीय लवकुश कुमार सिंह

Udwantnagar News – Lavkush Singh आरा: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव स्थित डाकघर के समीप रविवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार एक प्राइवेट शिक्षक को गोली मार दी। घायल 23 वर्षीय लवकुश कुमार सिंह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर वार्ड नंबर 13 निवासी पिंटू सिंह के पुत्र है। वे पेशे से प्राइवेट शिक्षक हैं। गांव में ही कोचिंग चलाते है। जख्मी शिक्षक को गोली बाएं हाथ में लगी है ,जो आरपार हो गई है। इलाज के लिए डीएम कोठी रोड स्थित इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

इधर , घायल लवकुश कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिनों पूर्व गांव के ही एक युवक ने उन्हें बाइक से ठोकर मार दी थी। इसके बाद उक्त युवक दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा था। इसके बाद उसने उक्त युवक को उन्होंने दो तमाचा जड़ दिया था। हालांकि, उस दिन बाद खत्म हो गई थी।

रविवार की दोपहर जब वे अपने भाई के साथ बधार से बाइक पर पीछे बैठकर वापस घर लौट रहे थे कि उसी दौरान उक्त युवक अपने दो साथियों के साथ वहां आ धमका और पीछे से उन्हें गोली मार दी। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्वजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए डीएम कोठी रोड स्थित इमरजेंसी हास्पिटल लाया गया।

जख्मी प्राइवेट शिक्षक लवकुश कुमार सिंह ने गांव के ही छोटू सिंह पर गोली मारने एवं बिट्टू एवं बंटी को उसके साथ देने का आरोप लगाया है झगड़े के दौरान उन्होंने थाना में सनहा दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया था। इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डा.प्रशांत सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं हाथ में लगी है ,जो आरपार हो गई थी। गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया था। उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है और ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। हालांकि ,मरीज की स्थिति अभी बिल्कुल स्टेबल है ।अभी 72 घंटो तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!