Wednesday, July 3, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराभोजपुर डीएम-एसपी ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की

भोजपुर डीएम-एसपी ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की

डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नीरज कुमार सिंह ने जिले के मतदाताओं को मतदान के दिन, एक जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

Voting appeal: जिले के डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नीरज कुमार सिंह ने जिले के मतदाताओं को मतदान के दिन, एक जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।

  • हाइलाइट :- Voting appeal
    • लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं से भागीदार बनने का आग्रह किया
    • दोनों अधिकारियों ने अलग-अलग वीडियो के माध्यम से मतदाताओं से मतदान की अपील की

Voting appeal आरा: भोजपुर जिले के डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नीरज कुमार सिंह ने जिले के मतदाताओं को मतदान के दिन, एक जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को भागीदार बनने के लिए इनकी ओर से आग्रह किया गया है। इसके लिए दोनों अधिकारियों की ओर से अलग-अलग वीडियो के माध्यम से मतदाताओं से मतदान की अपील की गई है।

सेक्टर पदाधिकारी अधीनस्थ आठ-दस बूथों का करेंगे पर्यवेक्षण

आरा लोकसभा एवं अगिआंव सुरक्षित विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी अपने अधीनस्थ आठ-दस मतदान केंद्रों का पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही कमजोर मतदाता वाले टोलों में उनका हौसला बढ़ाने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकालेंगे।

डीएम-एसपी ने 265 सेक्टर पदाधिकारियों को एक जून के लिए कर्तव्य पालन की सीख दी

डीएम महेंद्र कुमार और एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रशिक्षण स्थल महाराजा कॉलेज में प्रशिक्षण के अंतिम दिन सेक्टर पदाधिकारी समेत सभी दंडाधिकारियों को मतदान के दिन एक जून को कर्तव्य पालन की सिख दी। डीएम ने जिले में प्रतिनियुक्ति 265 सेक्टर पदाधिकारी, 56 जोनल दंडाधिकारी, 20 सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, सात सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं तीन वरीय दंडाधिकारी को मतदान के दिन के कर्तव्य के अलावा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने की विस्तृत जानकारी दी।

सेक्टर पदाधिकारी के पास ही अतिरिक्त ईवीएम सेट रहेगा

डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया में रीढ़ की हड्डी बतायी। कहा कि यदि एक बार सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम प्राप्त हो जाती है तो इसके बाद उसे किसी अन्य स्थान पर नहीं रखना है। उसे सीधे मतदान केंद्र एवं मतदान समाप्ति के बाद वज्रगृह पहुंचना है। सेक्टर पदाधिकारी के पास ही अतिरिक्त ईवीएम सेट रहेगा। यदि कहीं ईवीएम में खराबी की सूचना प्राप्त होती है, तो सबसे पहले क्यूआरटी की मदद से उनको ठीक कराने की जवाबदेही सेक्टर पदाधिकारी की है। ईवीएम ठीक नहीं होने की स्थिति में ही उसको रिप्लेस किया जाएगा।

सेक्टर पदाधिकारी हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देंगे

डीएम की ओर से बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारी की ओर से प्रत्येक दो-दो घंटे पर चुनाव मतदान का प्रतिशत दिया जाएगा। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को इस बात का भी ध्यान रखना को कहा गया है कि जिनके पास मतदाता पर्ची नहीं है, उन्हें भी मतदान करने की सुविधा प्राप्त है। इसलिए इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाए कि बिना मतदाता पर्ची वाले मतदाता को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। एसपी ने सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को बताया कि ईवीएम की प्राप्ति के पश्चात इसे छोड़कर कोई भी पुलिस पदाधिकारी अपने थानों में नहीं जाएगा। भले ही उसकी ड्यूटी थाना के बगल में ही क्यों न लगी हो। जिस स्थान पर ईवीएम रखी जाएगी, वहीं उन्हें रात्रि विश्राम करना है। यह आदेश महिला सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पर भी लागू होगा।

जोनल दंडाधिकारी मतदान दल के मूवमेंट का करेंगे अनुश्रवण

इस दौरान बताया गया कि जिले के 2249 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए जोनल दंडाधिकारी अधीनस्थ मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण एवं अनुश्रवण करेंगे। 31 मई को सभी जोनल दंडाधिकारियों को अपने क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले मतदान केंद्रों के मतदान दलों के मूवमेंट का लगातार अनुश्रवण करेंगे। साथ ही मतदान समाप्ति के बाद सभी दल निश्चित रूप से मतगणना स्थल और वज्र गृह बाजार समिति तक सुरक्षित पहुंचेंगे। इसका जोनल दंडाधिकारी की ओर अनुश्रवण किया जाएगा। सभी सब सुपर जोनल दंडाधिकारियों को भी यही आदेश दिया गया।

- Advertisment -
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular