एमपी में अपहरण के मामले का वांछित आरा से गिरफ्तार
नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से पुलिस आरोपित को दबोचा
हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश के आधार पर भोजपुर पुलिस ने की कार्रवाई
बिहार पुलिस मुख्यालय ने ट्वीट कर दी गिरफ्तारी की जानकारी
आरा। भोजपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश में अपहरण के मामले में एक वांटेड को आरा से गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानतीय वारंट और गिरफ्तारी के आदेश पर उसे नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित जिले के सिन्हा ओपी क्षेत्र के कवल छपरा गांव निवासी विश्वनाथ तिवारी का पुत्र पवन तिवारी उर्फ गौतम है। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार की रात ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी। ट्वीट के अनुसार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भीपी संख्या 1302/20220 के तहत बंदी प्रत्यक्षीकरण (जीतेंद्र दूबे बनाम एमपी सरकार एवं अन्य) याचिका दायर है। उस मामले में हाईकोर्ट की ओर से याचिका के रेस्पांडेट भोजपुर जिले के बड़हरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के कवल छपरा गांव निवासी पवन तिवारी उर्फ गौतम के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत गैर जमानतीय वारंट निर्गत कर आरोपित को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया गया था। उसे लेकर में मध्यप्रदेश राज्य के अतिरिक्त महाअधिवक्ता की ओर से आठ जुलाई को ईमेल भेजा गया। हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में भोजपुर पुलिस ने आरोपित पवन तिवारी को आरा नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। इधर, भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि पवन तिवारी उर्फ गौतम के खिलाफ इसी साल मध्य प्रदेश के अधारतल थाना क्षेत्र के इमिलिया पिपरिया निवासी जीतेंद्र दूबे के पुत्र राधिका दूबे को बहला-फुसलाकर अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गती है। उसी मामले में पवन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।