Ward members boycotted training: शाहपुर नगर पंचायत स्थित हरि नारायण इंटर कॉलेज में पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों की प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
- हाइलाइट
- पंचायतों के वार्ड सदस्यों की प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत
- सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध की नारेबाजी
Ward members boycotted training आरा/शाहपुर: राज्य सरकार की नीतियों के विरोध प्रखंड के ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने होने वाले प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया। साथ ही साथ सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी भी की। वार्ड सदस्यों के अनुसार जब सरकार को वार्ड सदस्यों से कोई मतलब ही नहीं है या उन्हें किसी तरह से सरकार की जरूरत नहीं हो तो आखिर चुनाव क्यों करवाया ।
बुधवार के दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाहपुर नगर पंचायत स्थित हरि नारायण इंटर कॉलेज में पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों की प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। लेकिन प्रशिक्षण की शुरुआत करते ही वार्ड सदस्य भड़क गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।
स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वार्ड सदस्यों ने उनकी नही सुनी और लगातार नारेबाजी करते रहे। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को मजबूरन ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा ।