Friday, June 28, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsपहली बारिश में ही नालों की सफाई की कलई खुल गई: सड़क...

पहली बारिश में ही नालों की सफाई की कलई खुल गई: सड़क पर जलभराव

नालों की सफाई की स्थिति बेहद खराब - वार्ड पार्षद

Waterlogging : समय रहते शाहपुर नगर पंचायत के नालों की सफाई में की गई लेटलतीफी का खामियाजा नगर वासी भुगत रहे हैं। पहली बारिश में ही नालों की सफाई की कलई खुल गई है।

  • हाइलाइट : Waterlogging
    • शाहपुर के मुख्य बाजार की सड़क पर जलभराव की समस्या

आरा/शाहपुर: भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को मौसम की पहली बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। समय रहते शाहपुर नगर पंचायत के नालों की सफाई में की गई लेटलतीफी का खामियाजा नगरवासी भुगत रहे हैं। पहली बारिश में ही नालों की सफाई की कलई खुल गई है। नाली से पानी पास न होने से मुख्य बाजार की सड़क पर जलभराव की समस्या हो गई है। बाजार आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

साफ-सफाई पर 11 लाख 87 हजार से ज्यादा रुपयों का भुगतान

नगर के कुल 11 वार्ड में नली,नाले,सड़क सहित सभी प्रकार की सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी सफाई एनजीओ के जिम्मे है। सफाई एनजीओ प्रताप सेवा संकल्प मुजफ्फरपुर को नगर पंचायत के द्वारा हर महीने कुल 11 लाख 87 हजार से ज्यादा रुपयों का भुगतान किया जाता हैं। लेकिन नगर में साफ-सफाई का हाल बेहाल दिख रहा है। अधिकतर नाले चोक पड़े है। नगर के कई मुख्य नालों से पानी पास नहीं हो पा रहा। गुरुवार को बारिश हुई तो नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई।

नालों की सफाई की स्थिति बेहद खराब – वार्ड पार्षद

शाहपुर नगर पंचायत के लोगों ने अपने प्रतिनिधियों से भी इसकी शिकायत की। कुछ लोगों ने सफाई नायकों पर नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवाए जाने की बात कही। वार्ड पार्षद कामेश्वर राज ने बताया कि मेरे वार्ड से सटे बाजार में जलभराव की कई शिकायतें आईं। वहां पहुंचकर निरीक्षण किया। नालों की सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली। पूरी तरह सड़क पर जलभराव है । हमने सफाई एनजीओ व नगर के पदाधिकारियों को फोन कर जल्द से जल्द सफाई करने को कहा है जिससे बाजार आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हों ।

- Advertisment -
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो
Ara Crime - CCTV of Firing - आरा में फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो

Most Popular