Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशादी समारोह फायरिंग: हत्या मामले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार

शादी समारोह फायरिंग: हत्या मामले में फरार दो आरोपित गिरफ्तार

Umesh Singh murder case-शादी समारोह में हुई थी युवक की गोली मारकर हत्या

खबरे आपकी आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र की बाजार समिति के पास बारात में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी सुधीर कुमार और नकुल महतो हैं। दोनों हत्या के नामजद आरोपित थे और घटना के बाद से फरार चल रहे थे। दोनों पर गोली मारने का आरोप लगा था। पढ़ें- भोजपुर में लंगूर की मौत के बाद अखंड हरिनाम संकीर्तन और वानर भोज

BK

बता दें कि दो मई की रात बाजार समिति के पास शादी समारोह में दो युवकों को गोली मार दी गयी थी। उसमें उदवंतनगर थाने के चौराई गांव निवासी उमेश कुमार सिंह की मौत हो गयी थी। जबकि उसके रिश्तेदार सत्यजीत सिंह मामूली रूप से जख्मी हो गये थे। पढ़ें- भोजपुर में नहर से मिला बोरे में बंद किशोरी का शव

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
Umesh Singh murder case
Umesh Singh murder case

Umesh Singh murder case बता दें कि उमेश कुमार सिंह अपने ममेरे भाई की शादी में गया था। फोटो खींचने और छेड़खानी से मना करने पर कैमरा मैन से उनका विवाद हो गया था। कुछ देर बाद उसे गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उस मामले में कैमरा मैन सहित आधा दर्जन को आरोपित किया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा पहले भी एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पढ़ें- आरा में अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार समेत दो को मारी गोली, दुकानदार की मौत

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular