Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeराजनीततेजस्वी यादव का शाहपुर विधानसभा के विभिन्न जगहों पर हुआ स्वागत

तेजस्वी यादव का शाहपुर विधानसभा के विभिन्न जगहों पर हुआ स्वागत

बक्सर जाने के क्रम में जगह-जगह किया गया स्वागत

आरा:बिहिया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बक्सर जिले के नया भोजपुर जाने के क्रम में राजद कार्यक्रताओं ने पार्टी के झंडा लिए ढोल बाज़ा के साथ भव्य स्वागत किया।नेशनल हाइवे 84 से गुजरने के दौरान राजद कार्यकर्ताओ ने शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गाजे बाजे व फूल माला के साथ भव्य तरीके से स्वागत किया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का शाहपुर विधानसभा के सिमा पर हीरा ओझा समर्थकों ने स्वागत किया,वही बिहिया चौरास्ता पहुँचे ही स्थानीय विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के निर्देश पर चन्द्र शेखर राय उर्फ बबलू राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद कार्यकर्ताओ के उत्साह व सक्रियता को देख काफी गदगद दिखे।

Republic Day
Republic Day

हालांकि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे तथा अन्दर से सबको हाथ जोड़ कर अभिवादन व प्रणाम किया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर में राजद नेता हीरा ओझा व प्रदेश महासचिव गोरखनाथ सिंह ने किया स्वागत

वही शाहपुर में राजद के सजग सेवक हीरालाल ओझा के नेतृत्व में तेजस्वी यादव व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का भव्य स्वागत ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं व जयघोष के साथ किया। उनके एक झलक पाने के लिए राजद समर्थक छतों पर जमे हुए थे। स्वागत करने वालो में जगदीशपुर से पहुंचे गोरखनाथ यादव (प्रदेश सचिव) शाहपुर उपप्रमुख संतोष पासवान, राजद जिला सचिव राकेश यादव,राजद नेता ललन यादव, किसान नेता बलिराम यादव दीपक ओझा, डिग्री यादव, सुरेश यादव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे

वही बिहियां चौरास्ता पर बबलू राय, रानीसागर में फ़र्जलु रहमान ने स्वागत किया।

वही रानीसागर में पूर्व मुखिया फजलुर रहमान के नेतृत्व में भी भव्य तरीके गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष काफी खुश दिखे। स्थानीय विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी के गैर मौजूदगी में इनके समर्थकों ने सैकड़ो की संख्या में बाइक जुलूस निकाल तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शाहपुर विधानसभा की सीमा से ब्रह्मपुर विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्र तक लेकर गए।

तेजस्वी यादव के स्वागत में बिहिया प्रखण्ड अध्यक्ष सियाराम यादव, पूर्व मुखिया जनार्दन तिवारी जितेन्द्र चौबे, दीनदयाल ओझा,मुखिया प्रतिनिधि धनेश्वर राय,पूर्व मुखिया फिनगी राजनाथ सिंह,शाहपुर प्रमुख प्रतिनिधि सुनील साह,जिलापरिषद सदस्य अशोक राम,संतोष ओझा,मुखिया शिवप्रसाद यादव, सरपंच राजेश कुमार,प्रमुख पति मुकेश यादव,फिनगी पैक्स अध्यक्ष राजू यादव, शब्बीर अंसारी, सरपंच उमेश यादव,समाजिक कार्यकर्ता मुना राय, राजद नेता संजय यादव फिनगी, नगर अध्यक्ष मंटू यादव, वकील यादव , लड़न खा , धर्मेंद्र यादव, बिजली यादव , डब्लू राय,झुनू पाण्डेय,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

ड्‌यूटी जा रहे दारोगा को बाइक सवार ने मारी ठोकर, जख्मी

डीएम के संदेश लेकर पहुंचे एसडीएम ने आंदोलन के नेतृत्वकर्ता मुख्यपार्षद से की बात

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular