Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsसरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगने लगे तो समझिए आरा आ गये

सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगने लगे तो समझिए आरा आ गये

आरा शहर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम से लोग हलकान

सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगते नजर आए

BK

मिनटों का सफर तय करने में लग गए घंटे

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जाम में फंसे रहे एंबुलेंस एवं वीआईपी वाहन, मरीजों को हुई परेशानी

51 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार- बाइक भी जब्त

आरा (मो. वसीम)। आरा शहर के विभिन्न इलाकों में सोमवार की सुबह ट्रैफिक जाम से लोग हलकान रहे। सड़कों पर सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगते नजर आए। लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटे लग गए। जाम में एंबुलेंस, वीआईपी गाड़ी एवं पुलिस की गाड़ी भी फंसी रही।

सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगने लगे तो समझिए आरा आ गये

आरा शहर में जगह-जगह ट्रैफिक जाम से लोग हलकान

वाहनों की कौन कहे लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही थी। इस दौरान चौक- चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान बेबस दिखे।आरा शहर के मीरगंज, बांस टाल, सीके रोड, शीश महल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज मोड, सदर अस्पताल रोड, करमन टोला, महावीर टोला समेत अनी इलाकों में ट्रैफिक जाम से लोग हलकान रहे।

आराः सदर अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मिले उपयोग किए हुए पीपीई किट

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की बेतरतीब ढंग से पार्किग, फुटपाथ पर अतिक्रमण एवं ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या आम हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आरा यातायात पुलिस शहर में सिर्फ गणेश परिक्रमा कर अपना कोरम पूरी कर रही है।

सरपट दौड़ने वाले वाहन रेंगने लगे तो समझिए आरा आ गये

गलवान घाटी में मुठभेड़ के दौरान शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular