Shardul Thakur XI – क्या शार्दुल ठाकुर होंगे प्लेइंग इलेवन खिलाडी?
खबरे आपकी क्या शार्दुल ठाकुर को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह? प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर ना जवाब ना ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया ऐसा करती आई है, लेकिन नॉटिंघम टेस्ट से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ना तो टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की घोषणा की और ना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर जवाब दिए। विराट ने लेकिन शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की है। अब देखना होगा कि क्या शार्दुल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं?
Shardul Thakur XI शार्दुल को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हां, शार्दुल को ऑलराउंडर बनाया जा सकता है। वह पहले से ही एक अलग-अलग डायमेंशन का क्रिकेटर है और यह अधिक से अधिक आत्मविश्वास हासिल करने के बारे में है। उसके जैसा कोई खिलाड़ी टेस्ट या किसी भी फॉर्मेट की टीम को बैलेंस देने में मदद करता है।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल ब्रिसबेन में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ सात विकेट लेने वाले मुंबई के इस खिलाड़ी के बारे में कप्तान ने कहा, ‘वह ऐसा खिलाड़ी है जो सिर्फ इस सीरीज में नहीं बल्कि आगे के लिए बहुत जरूरी होगा।’
कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कहा कि इस बार टीम की तैयारी काफी बेहतर है क्योंकि खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों का अनुभव है और वह पिछले दो महीने से यहां है। उन्होंने कहा, ‘2018 में जो खिलाड़ी अनुभवहीन थे, वे अब ज्यादा अनुभवी हैं। हां, आप फेल होंगे, लेकिन हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी होंगे जो दबाव की परिस्थितियों में खुद को साबित करने के लिए बेताब होंगे।’ कोहली से पूछा गया कि क्या उन्होंने 2018 में परेशान करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ कोई खास प्लान बनाया है तो उन्होंने कहा, ‘नहीं।’