Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरदीवार गिरने से अधेड़ महिला जख्मी, पटना रेफर

दीवार गिरने से अधेड़ महिला जख्मी, पटना रेफर

चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में बुधवार की शाम घटी घटना

आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में बुधवार की शाम दीवार गिरने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी (Woman injured) हो गई।इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया है।

विशेश्वर ओझा को सच्ची श्रद्धांजलि देने की चर्चा क्यों तेज हुई.?

कोईलवर थाना के फरहंगपुर बांध के पास लूट की साजिश करते पकड़े गये अपराधी

जानकारी के अनुसार जख्मी महिला (Woman injured) बहियारा गांव निवासी भोला राम की 50 वर्षीया पत्नी बालकेशा देवी है। जख्मी के परिजन ने बताया कि घर की दीवार में दरार पड़ गया था। जिसे आज शाम दोबारा से मरम्मत कर ठीक किया जा रहा था। उसी बीच जख्मी महिला उसे देखने चली गई। तभी अचानक दीवार भरभरा कर उस पर गिर पड़ा और वह जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है। हादसे में महिला का बाया पैर बुरी तरह लहूलुहान व फ्रैक्चर कर गया

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस इलाके की रहने वाली युवती के साथ हुई घटना

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular