Saturday, May 10, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा से बडी खबर: ऑटो पर सवार महिला की गोली मारकर हत्या

आरा से बडी खबर: ऑटो पर सवार महिला की गोली मारकर हत्या

Woman shot Bhojpurइलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ा

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, तफ्तीश में जुटी पुलिस

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki

आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के समीप मंगलवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने ऑटो पर सवार एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गोली उसके सर में पीछे से काफी करीब से मारी गई है। घटना को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

Woman shot Bhojpurखबरे आपकी जानकारी के अनुसार मृतका झारखंड के जमशेदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर की निवासी स्व. भुनेश्वर सिंह की पत्नी कलावती देवी बताई जा रही है। मृतका मूल रुप से कोईलवर के विन्दगांवा की निवासी बतायी जाती है।

पढ़ें – शाहपुर के ज्ञानस्थली स्कूल के समीप से दो माह पूर्व लूटी गई बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया

पढ़ें – आरा सर्किट हाउस के समीप आभूषण व्यवसायी को बंधक बना करीब साढ़े छह लाख के जेवर लूट

Woman shot dead near Bakhriyan Bhojpur
Woman shot dead near Bakhriyan Bhojpur

मृतका के दामाद बेलधाट निवासी मंटु सिंह ने बताया उनकी सास कलावती अपने पुत्र भीम सिंह के साथ टाटा से स्टेशन आई और वहां से ऑटो पर सवार होकर बेलघाट गांव आ रही थी। इसी दरमियान बखरियां के समीप हथियारबंद बदमाशों ने चलती ऑटो में उन्हें गोली मार दी। ऑटो पर सवार मृतका के पुत्र भीम सिंह ने बताया कि उन्हें लगा कि ऑटो का टायर पंचर हुआ है। बाद में पता चला कि उन्हें गोली लगी है।

पढ़ें – पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

पढ़ें – बिहार में दो पक्षो में हिंसक झडप, तीन की मौत-डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरो ने संभाली कमान

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!