Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीतयुवा, किसान, महिला व गरीबों के लिए काम करें - मोदी

युवा, किसान, महिला व गरीबों के लिए काम करें – मोदी

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग तक जाने और केंद्र सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं को पहुंचाने को कहा।

  • हाइलाइट :-
    • राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सभी राज्यों के अध्यक्ष और संगठन महासचिव की बैठक
    • प्रधानमंत्री मोदी ने हर राज्य कि जानकारी ली, रणनीति को लेकर संगठन को मंत्र दिए

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग तक जाने और केंद्र सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं को पहुंचाने को कहा। पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेते हुए मोदी ने विधानसभा चुनावों में मिली जीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चार जातियों गरीब, महिला, युवा और किसान को ध्यान में रख कर काम करें।

Republic Day
Republic Day

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सभी राज्यों के अध्यक्ष और संगठन महासचिव भी हिस्सा ले रहे हैं। लोकसभा चुनावों के लिए संगठन को रणनीतिक मंत्र देने और कार्ययोजना सौंपने के लिए हो रही इस दो दिवसीय बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी करीब चार घंटे तक मौजूद रहे।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मोदी ने इस दौरान हर राज्य कि न केवल जानकारी ली, बल्कि उस राज्य के लिए रणनीति को लेकर संगठन को मंत्र दिए। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने संगठन से चार जातियों महिला, युवा, किसान, गरीब के पास जाने और उसके कल्याण के लिए काम करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि अब मिशन मोड में काम करना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दखल बढ़ाने और पुरजोर ढंग से अपनी बात रखने को कहा। साथ ही सरकार की योजनाओं का डाटा शेयर करने को कहा, ताकि सही और पूरी जानकारी मिले।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular