World Pollution Control Day: आरा सिविल सर्जन कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को “विश्व प्रदूषण नियंत्रण दिवस” के अवसर पर पर्यावरण रक्षा हेतु संकल्प लिया गया।
- हाइलाइट : World Pollution Control Day
- विश्व प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर पर्यावरण की रक्षा हेतु लिया गया संकल्प
आरा सिविल सर्जन कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को “विश्व प्रदूषण नियंत्रण दिवस” के अवसर पर पर्यावरण रक्षा हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के.एन. सिन्हा ने कहा कि आज पर्यावरण खराब होने के कारण विश्व में ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है। पर्यावरण को खराब करने में इंडस्ट्रियल धुआं, वाहन के धुआं, फसल जलाना, कचरा, पेड़ की कमी आदि कारण है।
पर्यावरण बिगड़ने और प्रदूषण बढ़ने से पहले आंखों में कई तरह की बीमारी होती है। सांस की समस्या होती है और बाद में सांस की बीमारी, हृदय की बीमारी होती है तथा कैंसर का भी खतरा बाद में होता है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि पर्यावरण की रक्षा करें, अधिक से अधिक पेड़ लगाए, पेड़ों की रक्षा करें। सफाई रखें और सार्वजनिक वाहन का ही ज्यादा प्रयोग करें। कई देशों में तो अधिकांशत लोग साइकिल ही चलाते हैं।
सिविल सर्जन डाॕ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी को पर्यावरण बचाने हेतु संकल्प पत्र पढ़कर संकल्प लेने हेतु कहा। कार्यक्रम में एएनएम स्कूल की तमाम छात्राओं के साथ सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर डीएएम अश्विनी कुमार, आईसीडीएस के डॉ. राजीव कुमार, अविनाश कुमार, कुमारी प्रियंका, सुरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, नागेंद्र चौधरी और एनसीडी के स्वास्थ्य कर्मी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।