Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeपैसे के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सनसनी

पैसे के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सनसनी

इलाज के दौरान सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में तोड़ा दम पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
पिता व उसके तीन पुत्रो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में शुक्रवार की शाम घटी घटना

आरा। भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में शुक्रवार की शाम पैसे के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। इस मामले में मृतक के परिजन के बयान पर पिता व उसके तीन पुत्रो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव निवासी प्रेमनाथ यादव का 32 वर्षीय पुत्र रवि यादव है। इधर, मृतक के पिता प्रेमनाथ यादव ने बताया कि उसने गांव के ही एक युवक को 15 हजार रुपये कर्ज के रूप में दिया था। पैसा मांगने पर उक्त युवक द्वारा एक बार गांव में एवं दूसरी बार अन्य जगह पर मारपीट की थी। जिसको लेकर उसने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। आज शाम वह अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए कुल्हड़िया गांव गया था। इसी बीच उक्त युवक द्वारा उसे रास्ते में घेर कर अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। दूसरी ओर मृतक के पिता प्रेमनाथ यादव ने उक्त युवक पर आने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
शादी का सेहरा सजने से पहले उठी अर्थी
आरा। बताया जाता है कि मृतक रवि यादव की 9 मई को तिलक एवं 15 मई को बारात थी। लेकिन सिर पर सेहरा सजने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई। मृतक अपने दो भाई व दो बहनें सबसे बड़ा था। उसके परिवार में मां सरस्वती देवी, एक भाई कवि कुमार व दो बहन रीमा कुमारी एवं सीमा कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मृतक की मां सरस्वती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular