Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeपैसा लेकर आरा लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

पैसा लेकर आरा लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली

Young man shot-छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने मूंगफली विक्रेता को मारी गोली

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनगावां पुल एवं जगवालिया छलका के बीच रविवार की रात घटी घटना

BK

जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

खबरे आपकी Young man shot आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनगावां पुल एवं जगवालिया छलका के बीच रविवार की रात अपराधियों ने छिनतई का विरोध करने पर मूंगफली विक्रेता को गोली मार दी। जख्मी को बाये पैर में जांघ में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक उत्तरप्रदेश के सम्बल जिला के बनियाखेर थाना क्षेत्र के बैरीखेड़ा गांव निवासी श्रवण सागर का पुत्र सोनू सागर है। वह कुछ महीनों से नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला मुहल्ले में किराये का मकान लेकर रहता है एवं प्राइवेट बस स्टैंड में ही दुकान लगाकर मूंगफली बेचता है।

पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र

Young man shot-मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Young man shot

जख्मी के अनुसार उसी के गांव रहने वाला उसका साथी अशोक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में किराये का मकान लेकर रहता है। वह सरैया बाजार पर मूंगफली बेचता है। शाम में वह ऑटो से उसके पास पैसा लेने गया था। जब वह पैसा लेकर वापस आरा लौट रहा था। इसी बीच उसे गोली मार दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली।जिसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार

पढ़ें- विश्व के सबसे बड़े यरवदा चरखे का हुआ लोकार्पण-गांधी जी के सपनों को साकार करने में लगे..

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular