Pintu shot: आरा शहर के धरहरा एवं जमीरा गांव के बीच छलका के समीप बुधवार की देर शाम घटी घटना
खबरे आपकी आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा एवं जमीरा गांव के बीच छलका के समीप बुधवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष को गोली मार दी। जख्मी को काफी करीब से चार गोली मारी गई है। उन्हें एक गोली पेट में, एक गोली बाये पैर में जांघ पर एवं दो गोली दाहिने साइड सीने में मारी गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू जारी स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।
Pintu shot:जमीरा गांव निवासी करिया राय के 33 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार उर्फ बिटेश्वर राय
जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी करिया राय के 33 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार उर्फ बिटेश्वर राय है। वह राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष है। हालांकि राजद युवा के प्रखंड अध्यक्ष को गोली किसने और क्यों मारी? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी दल-बल के साथ बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना की सूचना पाकर राजद नेता जिप सदस्य धनंजय यादव भी वहां पहुंचे और उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली। जबकि दूसरी ओर इलाज कर रहे सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी को चार गोली लगी है। गोली लगने से खून काफी बढ़ गया है। अभी स्थिति काफी नाजुक है। उनका ऑपरेशन किया जा रहा है।
बता दें कि जमीरा पंचायत में महिला सीट के कारण जख्मी युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू कुमार उर्फ बिटेश्वर राय की पत्नी कविता देवी ने चुनाव लड़ा था। जिसके बाद 25 नवंबर 21 को काउंटिंग की शाम चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग भी हुई थी। जिसमें इनके समर्थकों के कुछ लोगों को छर्रा भी लगा था