Thursday, January 23, 2025
No menu items!
Homeकरियरशिक्षाबच्चे में युवा अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएं-कुमार द्विजेंद्र

बच्चे में युवा अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएं-कुमार द्विजेंद्र

बच्चे में युवा अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएं-कुमार द्विजेंद्र
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समारोह का हुआ आयोजन
आरा। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय तथा मौलाबाग स्थित संभावना पब्लिक स्कूल में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। संभावना पब्लिक स्कूल में प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह तथा संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने राष्ट्रीय झंडोतोलन किया। इस अवसर पर प्रचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि मैं अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वैसा नागरिक बनाना चाहती हूं, जो बड़ा होकर भारत माता का सच्चा सिपाही बने और जरुरत पड़े तो देश की सुरक्षा के लिए हंसते-हंसते अपनी कुर्बानी भी दे दे। उन्होंने ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम के दिनों के संघर्षों से अवगत कराया। प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि छात्र-छात्राएं एवं देश के युवा अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाएं। आप शारीरिक एवं मानसिक रुप से पूर्ण स्वस्थ रहें। ताकि भविष्य में कठिन से कठिन परिस्थितियों में आप देश की काम आ सके। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्सो ने आकर्षक परेड किया तथा तिरंगे को सलामी दी। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। समूह गान ‘जागे-जागे अमर भावना’… को सौम्या, ममता, अर्पिता, नायरा, अवली, सोनाली तथा श्रुति ने प्रस्तुत किया। वही समूह गान ‘आजादी का अमृत महत्व है’… को रिद्धि, आकांक्षा, अनन्या, विद्या, तानवी, आमरीन, रिया तथा सांभवी ने प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संस्कृत, हिंदी तथा अंग्रेजी में सारगर्भित भाषण भी प्रस्तुत किया। आर्यन कुमार, अनीशा शुक्ला, श्रेया सिंह, हेमंत कश्यप एवं रुचि कुमारी ने हिंदी में भाषण प्रस्तुत किया। वही कृति कुमारी, सौम्या राज, आदित्य गुप्ता, अनुष्का कुमारी ने अंग्रेजी में तथा कक्षा दशम के छात्र आर्यन कुमार ने संस्कृत में भाषण देकर लोगों की तालियां बटोरी। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा एवं मंच संचालन शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने किया। मंच परिकल्पना तथा रुप सज्जा कला शिक्षक विष्णु शंकर एवं संजीव सिन्हा ने किया। गीत संगीत का निर्देशन संगीत शिक्षक सरोज कुमार एवं दीपेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular