Thursday, July 17, 2025
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिर108 फीट ऊंचा होगा आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी का...

108 फीट ऊंचा होगा आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी का भव्य मंदिर

108 फीट ऊंचा होगा आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी का भव्य मंदिर

दो साल में बनकर होगा तैयार

निर्माण कार्य में राशि की बाधा नहीं आएगी-राधाचरण साह

संभावित भव्य मंदिर निर्माण हेतू हुआ प्रेजेंटेशन

दिल्ली के आर्किटेक्ट द्वारा प्रोजेक्टर से दी गई जानकारी
फोटो-
आरा। शहर के पूर्वी रमना रोड स्थित होटल रीगल में सोमवार को आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के संभावित भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रेजेंटेशन हुआ। इस मौके पर दिल्ली के आर्किटेक्ट निशांत शेखर द्वारा मंदिर के प्रस्तावित स्वरुप के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मां का मंदिर 108 फीट ऊंचा होगा। मंदिर के गुंबद पर पीतल का 8 फीट का कलश रहेगा। उसके ऊपर मां का पताका लगेगा। मंदिर के बेसमेंट में पूजन सामग्री की दुकानें होंगी, जो पहले मंदिर के बाहर थी। मां के दर्शन के लिए श्रद्धालू-भक्तो का प्रवेश बेसमेंट से होगा। सीढी के माध्यम से श्रद्धालू ग्राउंड फ्लोर पर जाकर माता आरण्य देवी का दर्शन करेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर सिर्फ मां का गर्भ गृह और भैरव बाबा मूर्ति तथा एल ऑफिस स्थापित रहेगा। मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार व भक्त हनुमान, भगवान विष्णु-लक्ष्मी तथा महादेव का शिवलिंग स्थापित होगा। मंदिर के द्वितीय तल पर दो रुम, डोरमेटरी और हाॕल बनेगा। जो शादी-विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए मुहैया होगा। मंदिर के निर्माण में राजस्थान मकराना के सफेद संगमरमर का उपयोग किया जाएगा। इसकी रेलिंग चार फीट की होगी। इसके अलावे इमरजेंसी निकास द्वार लोहे की सीढ़ी बनाकर किया जाएगा। एमएलसी सह ट्रस्ट के अध्यक्ष राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने कहा कि भादो उतरते ही कुआर प्रतिपदा 11 सितंबर 2022 से पुराने मंदिर को तोड़ने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। इसके पहले लक्ष्मी प्रपन्न श्री जीयर स्वामी जी महाराज की सहमति ले ली जाएगी। मंदिर तोडने के पहले लोहे के करकट का शेड डाल दिया जाएगा ताकि पूजा-पाठ में श्रद्धालूओं को किसी तरह की परेशानी नही हो। निर्माण कार्य में राशि की बाधा नहीं आएगी। भोजपुर जिलेवासियों एवं भोजपुर से जुड़े दूसरे प्रदेश और विदेशो में रहने वाले लोगों से सहयोग मांगा जाएगा। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मंदिर तय समय सीमा यानि दो साल में बनकर स्थापित होगा। जो एक कीर्तिमान होगा। मंदिर ट्रस्ट के आय-व्यय का लेखा-जोखा वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। मंच संचालन मुख्य संरक्षक भीम सिंह भवेश तथा धन्यवाद ज्ञापन कावेरी मोहन ने किया। मौके पर संरक्षक पूर्व एमएलसी लालदास राय, बीडी सिंह, सचिव अरविंद कुमार पांडेय, निर्माण कमिटी के प्रबंधक कुणाल पांडेय, कोषाध्यक्ष श्रवन जलान, मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार, चंद्रदेव सिंह उर्फ मालिक यादव, संजय सरावगी उर्फ लल्लू भाई, पुजारी मनोज कुमार पांडेय, संजय बाबा, रंगनाथ बाबा, अभिषेक कुमार, डॉ. विजय गुप्ता, विनोद प्रसाद, हाकिम प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, रूपेश कुमार, जयशंकर तिवारी, ई जीतू सिंह, रितेश चौरसिया, राकेश सिंह, प्रेम कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, विकास कुमार पांडेय, गजेंद्र कुमार सिंह सहित कई थे।

कृष्ण कुमार
मीडिया प्रबंधक
मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट
भोजपुर, आरा

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular