Friday, April 4, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में वातानुकूलित फैमिली रेस्टोरेंट श्री मिष्ठान का हुआ उद्घाटन

शाहपुर में वातानुकूलित फैमिली रेस्टोरेंट श्री मिष्ठान का हुआ उद्घाटन

श्री मिष्ठान Shahpur: फैमिली रेस्टोरेंट में सभी तरह की मिठाइयां एवं वेज रोल उपलब्ध है और यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से शाकाहारी हैं। शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए के लिए ऑर्डर के लिए जा रहे हैं।

  • हाइलाइट :-
    • आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर दुर्गा मंदिर के समीप है रेस्टोरेंट
    • परिवार व ग्राहकों के सहूलियत के लिए कई तरह के प्रबंध

श्री मिष्ठान Shahpur आरा/शाहपुर: नगर पंचायत के आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर दुर्गा मंदिर के समीप फैमिली रेस्टोरेंट श्री मिष्ठान का उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन एक छोटी बच्ची के द्वारा कराया गया। उद्घाटन के पश्चात श्री मिष्ठान के संचालक मनोज कुमार साव, अजय साह उर्फ सेठजी एवं प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यह दुकान पूरी तरह से वातानुकूलित है और ग्राहकों के परिवार के साथ बैठने का उत्तम प्रबंध किया गया है।

BK

फैमिली रेस्टोरेंट में सभी तरह की मिठाइयां एवं वेज रोल उपलब्ध है और यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से शाकाहारी हैं। शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए के लिए ऑर्डर के लिए जा रहे हैं।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

फैमिली रेस्टोरेंट श्री मिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद संजय कुमार चतुर्वेदी मनोज पासवान भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित पांडे, हरेराम सिंह, रामदास यादव, सतीश भट्ट, उत्तम गुप्ता, नसीम शाह, कृष्णाकांत सिंह, राकेश तिवारी अटल, शिक्षक संतोष कुमार, छोटन स्वर्णकार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular