सीएस ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भेजा पत्र
तीन-तीन एएनएम को सदर अस्पताल में कार्य करने हेतु विरमित करने का आदेश
सदर अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम एवं जीएनएम के क्वारंटाइन होने पर उठाया गया कदम
आरा। सदर अस्पताल के लगभग सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम एवं जीएनएम के क्वारंटाइन होने से मरीजों के इलाज में काफी परेशानियों हो रही है। इसको लेकर भोजपुर सिविल सर्जन एलपी झा ने शनिवार को जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक पत्र भेजा है।उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों से अपने-अपने संस्थान से तीन-तीन एएनएम को आरा सदर अस्पताल में कार्य करने हेतु विरमित करने का आदेश दिया है। दिए गए पत्र में कहा गया है कि सदर अस्पताल, आरा के लगभग सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम एवं जीएनएम वर्तमान समय में क्वारंटाइन हैं, जिससे सदर अस्पताल, आरा का कार्य बाधित हो रहा है। इसलिए सभी अपने-अपने संस्थान के तीन-तीन एएनएम को शनिवार को ही सदर अस्पताल, आरा में कार्य करने हेतु विरमित करना सुनिश्चित करें। इसे सर्वोच्य प्राथमिकता दें।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 18, एक हुआ ठीक