Sunday, January 19, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरकोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार युवक ने श्राद्ध के भोज में लोगो को खिलाये...

कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार युवक ने श्राद्ध के भोज में लोगो को खिलाये थे रसगुल्ले

रसगुल्ले से सैकड़ो लोगो के संपर्क में आने से बढ़ा संक्रमण का खतरा

आरा।शाहपुर: जगदीशपुर प्रखंड के दिउल गांव के कोरोना पॉजिटिव निवासी ने शाहपुर के वंशीपुर गांव में आकर करीब तीन सौ लोगो के बीच हड़कंप मचा दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वंशीपुर गांव के एक श्राद्ध कर्म के दौरान भोज में कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार युवक ने लोगो को खाना खिलाया था। लोगो के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक ने रसगुल्ला परोसा था। अब जब युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई तो श्राद्ध भोज में शामिल रसगुल्ले का स्वाद लेने वाले लोगो मे दहशत फैल गई है। रसगुल्ले खाने वाले अब भयाक्रांत है। ऐसे में भोज में शामिल वैसे लोगो पर संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है जो लोग उसके संपर्क में आये थे।

दूल्हे के चालक को बीच रोड पर करनी पड़ी उठक-बैठक, फिर साजन चले ससुराल

Republic Day
Republic Day

शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर गांव में कोरोना से संक्रमित मरीज के आने के कारण प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है जिसके बाद कंटेंटमेंट जून के परिधि के लोगों को आवश्यक सामग्री के होम डिलीवरी हेतु दुकानदारों का चयन किया गया है जिसके तहत सब्जी और फल के लिए 111 दुकानदार राशन उपलब्ध कराने के लिए 10 दुकानदार एवं दवा व खाद बीज के लिए पांच दुकानों को नामित किया गया है नामित दुकानदारों का व्हाट्सएप नंबर एवं फोन नंबर का उद्घोष पूरे क्षेत्र में माइकिंग द्वारा किया गया इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने दी उन्होंने बताया कि उक्त सभी चिन्हित दुकानदार लोगों की आवश्यकताओं के सामानों को निशुल्क होम डिलीवरी करेंगे

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बाहर से फेंके जाने की कही जा रही बात, जांच कर रहा जेल प्रशासन, प्राथमिकी दर्ज

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular