Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर जिला के शाहपुर व कोईलवर में हेरोइन के साथ दो तस्कर...

भोजपुर जिला के शाहपुर व कोईलवर में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आरा: जिले के अलग-अलग जगहों से हेरोइन के साथ दो तस्करों को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से करीब 56 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है। तस्करों के पास से एक इनोवा कार भी जब्त की गई है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने तस्करों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कोईलवर और शाहपुर थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी की गई है।

एसपी ने बताया कि तस्करी में शाहपुर के जय प्रकाश पांडेय और आरा टाउन के दीपक पासवान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ कर हेरोइ तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

भोजपुर – शाहपुर के कनैली पुल के पास से रंगे हाथ धर दबोचा गया जय प्रकाश पांडेय

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर के कनैली पुल के पास एक धंधेबाज चोरी-छिपे हेरोइन की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के लिए एक टीम गठित की गई।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

छापेमारी के दौरान कैनीली पुल के पास से 98 पुड़िया में रखी 40 ग्राम हेरोइन के साथ जय प्रकाश पांडेय को रंगे हाथ धर दबोचा गया। टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत अन्य अफसर शामिल थे।

कोईलवर में हेरोइन के साथ गौसगंज निवासी दीपक पासवान गिरफ्तार

इधर कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर पुल के पास हेरोइन तस्करी की सूचना पर छापेमारी की गई। सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर एक इनोवा कार से 16 ग्राम हेरोइन बरामद कर धंधेबाज दीपक पासवान को धर दबोचा। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया।

हेरोइन नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी
दोनों धंधेबाजों से पूछताछ कर जिले में हेरोइन के नेटवर्क एवं उसमें संलिप्त धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है। टीम में कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular