Saturday, September 14, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकरनामेपुर शराब कांड में पांच साल से फरार वांछित शाहपुर बाजार से...

करनामेपुर शराब कांड में पांच साल से फरार वांछित शाहपुर बाजार से गिरफ्तार

Karnamepur Liquor Case आरा: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत करनामेपुर ओपी क्षेत्र के दलन छपरा गांव बगीचा स्थित मठिया से 28 सौ लीटर अंग्रेजी शराब की खेप बरामदगी के मामले में पांच साल से फरार वांछित एक धंधेबाज को पुलिस ने मंगलवार की देर रात शाहपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार वांछित बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर मिश्रौलिया गांव का निवासी सुनील पांडेय है। पुलिस के अनुसार 14 सितंबर 2018 में करनामेपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दलन छपरा गांव बगीचा स्थित मठिया में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप रखी गई है।

सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर 28 सौ लीटर शराब बरामद की थी। इस मामले में Karnamepur Liquor Case कांड संख्या 292/2018 दर्ज किया गया था। इसमें नामजद छह अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस कांड में संलिप्त एक आरोपित पांच साल से फरार चल रहा था। पुलिस काे गुप्त सूूूचना मिली कि वांछित धंधेबाज शाहपुर बाजार पर घूम रहा है। जिसके बाद उसे धर दबोचा गया।

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular