कोईलवर वार्ड नंबर-सात के नजदीक सोन नदी के किनारे की वारदात
युवक की सब्जी के खेत में आरोपित बेच रहा था दारू, मना करने पर घोंपा चाकू
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में करवाया पोस्टमार्टम
घटना के बाद मृतक के घर में मचा हाहाकार, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
आर। भोजपुर के कोईलवर स्थित सोन नदी किनारे गुरुवार की सुबह शराब बेचने का विरोध करने पर एक युवक की चाकू मार हत्या कर दी गयी। उसके पेट, छाती व सीने पर चाकू से वार किये गये हैं। इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृत युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के वार्ड नंबर-7 निवासी छठ्ठू चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी है। वह पेशे से बालू मजदूर बताया जाता है। इसके अलावे वह सब्जी की खेती भी करता था। सोन के दियारे में प्याज और सब्जी की खेती किया था।
एक देसी पिस्टल, छह कारतूस व एक मैगजीन बरामद
वारदात को अंजाम सोन नदी होते भाग निकला आरोपित, धरपकड़ में जुटी पुलिस
हत्या का आरोप कोईलवर बाजार के ही रहने वाले राकेश चौधरी उर्फ बोतल चौधरी पर लगा है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह सोन नदी होते भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस सिलसिले में मृतक की मां के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हादसे के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था छोटा भाई अशोक गुजरात में प्राइवेट जॉब करता है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी बिंदा देवी, 11 वर्षीया पुत्री ज्योति एवं 10 वर्षीय पुत्र अजीत है।सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।