Tuesday, April 15, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबर13 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया

13 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया

अगिआंव के कोरोना पाॅजिटिव युवक के संपर्क में आए 12 लोग

विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने कहा विपक्ष के प्रश्नों से तो सरकार को डर लग ही रहा था। अब मीडिया से भी सरकार को भय लगने लगा है

आरा। अगिआंव के कोरोना पाॅजिटिव युवक के संपर्क में आए 12 लोगों सैंपल रविवार को जांच के लिए लिया गया। इसके अलावा स्थानीय रीगल होटल में क्वांरटाइन एक अन्य व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए लिया गया। बताया जाता है कि सभी नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के हैं। बताया जाता है कि अगिआंव निवासी युवक 3 मई को ट्रक पर सवार होकर अपने 15 साथियों के साथ सुरत से भोजपुर आया था। इसमें अगिआंव, चरपोखरी, पीरों एवं बड़हरा के लोग थे। आज चरपोखरी के बजे निवासी एक युवक भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। इसके साथ ही प्रशासन की परेशानियां बढ़ने लगी है।

Bharat sir
Bharat sir

भोजपुर में रविवार को कोरोना से संक्रमित एक और युवक मिला। जांच के दौरान उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। उक्त युवक चरपोखरी के बजेन का रहने वाला है

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular