सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में 108 दिपीय महाआरती का हुआ आयोजन
महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ का किया गया श्रृंगार
एमएलसी राधाचरण साह, पूर्व विधायक आशा देवी समेत अन्य लोग हुए शामिल
आरा। शहर के बिंद टोली स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में श्रावण शिवरात्रि के मौके पर 108 दिपीय महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह उर्फ सेठ जी, बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी, आरा नगर निगम की निवर्तमान महापौर रूबी तिवारी, निवर्तमान उपमहापौर पुष्पा कुशवाहा, पूर्व मेयर सुनील यादव, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंह, सत्यनारायण उपाध्याय, निर्वतमान वार्ड पार्षद रंजीत सिंह, वार्ड पार्षद अखिलेश सिंह, जदयू नेता विष्णु मिश्रा, भाजपा नेता अंकित तिवारी तथा जिले के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पूर्व विधायक आशा देवी ने कहा कि भगवान शंकर सृष्टि के रचयिता हैं। बाबा सिद्धनाथ मंदिर पुरखो के द्वारा स्थापित किया है। यहां साक्षात भगवान का वास होता है। बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के महंत मंटू गिरी के द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र, चुनरी एवं बाबा सिद्धनाथ बाबा के तैल चित्र देकर अपना आशीर्वाद दिया। यह मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है, यहां जो भी आता है। बाबा उसकी मुरादे पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ का श्रृंगार भी किया गया। इस अवसर पर मिथिलेश कुमार पांडेय, अभिषेक मिश्रा, मंदिर के सदस्य गणों में अकाश गिरी, वैभव सुल्तान, अविनाश उर्फ राणा, विश्व हिंदू वाहिनी के जिला संयोजक रोहित सिंह मौजूद रहें।