Saturday, May 4, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeसफलता: नौ दिनों में हत्या सहित विभिन्न कांडों के 114 आरोपित गिरफ्तार

सफलता: नौ दिनों में हत्या सहित विभिन्न कांडों के 114 आरोपित गिरफ्तार

सफलता: नौ दिनों में हत्या सहित विभिन्न कांडों के 114 आरोपित गिरफ्तार
76 गैरजमानतीय वारंट और 10 कुर्की-इश्तेहार का किया गया निष्पादन
दो देसी कट्टा, चार गोलियां, 171 लीटर अंग्रजी व 1304 लीटर महुआ शराब बरामद
पुलिस के प्रयास से दो केस में चार आरोपितों को दिलायी गयी सजा
आरा। भोजपुर पुलिस की ओर से अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जारी अभियान से लगातार सफलता मिल रही है। एसपी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नौ दिनों में हत्या में वांटेड सहित विभिन्न कांडों के 114 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इस दौरान 76 गैरजमानीत वारंट और 10 कुर्की-इश्तेहार का भी निष्पादन किया गया है। वहीं लूट की घटना में इस्तेमाल दो देसी कट्टा और चार गोलियां भी बरामद की गयी है। शराब मामले में भी सफलता मिली है। नौ दिनों में शराब बेचने में 72 और पीने के आरोप में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 171 लीटर अंग्रेजी जबकि 1304 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गयी है। शराब की 52 भट्ठियों को भी ध्वस्त किया गया है। एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से यह जानकारी दी गयी है। कहा गया है कि 18 से 26 मई के बीच हत्या में वांटेड छह लोगों को आरेस्ट किया गया है। लूट, रंगदारी और रेप के एक-एक, जबकि एससी-एसटी एक्ट के आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी के अनुसार 76 गैरजमानीत वारंट जबकि 10 कुर्की-इश्तेहार का निष्पादन भी किया गया है। महिला थाना के स्तर से आठ मामलों की काउंसलिंग करायी गयी है। थाना स्तर पर लगने वाले कैंप के जरिये 47 मामलों को सुलझाया गया है। साथ ही पुलिस के प्रयास से दो केस में चार आरोपितों को सजा भी दिलायी गयी है। वहीं इस दौरान अवैध, बालू शराब और अपराध में शामिल 102 ट्रक, 19 ट्रैक्टर, दो पोकलेन, 4 हाईवा, एक लोडर, 16 बाइक और एक स्कॉर्पियो जब्त की गयी है। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में भी यातायात पुलिस द्वारा 45 वाहनों द्वारा 49 हजार पांच सौ का फाइन वसूल किया गया है। एसपी ने बताया कि आगे भी अभियान चलता रहेगा। इस मामले में और भी सुधार किया जायेगा। बता दें कि एसपी संजय कुमार सिंह ने 18 मई को भोजपुर जिले में योगदान किया था। उसके बाद से ही अपराधियों की धरपकड, केस और वारंट निष्पादन सहित अन्य मामलों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!