Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरकालाबाजारी के लिए ऑटो से ले जाते 14 बोरी चावल जब्त, चालक...

कालाबाजारी के लिए ऑटो से ले जाते 14 बोरी चावल जब्त, चालक गिरफ्तार

black marketing : डिलर व ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

खबरे आपकी जीतेन्द्र कुमार black marketing बिहिया : तियर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के समीप स्थित नहर के पास से ऑटो पर लदे जनवितरण प्रणाली दुकान के 50 किलो वजन वाले 14 बोरी चावल को जब्त किया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहिया की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आरती कुमारी ने मामले की छानबीन की तथा चावल को जब्त कर लिया.

मामले को लेकर एमओ के बयान पर तियर थाने में कमरियांव पंचायत के डिलर सुशील कुमार राम व ऑटो चालक धनजी पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एमओ ने बताया कि जब्त सभी बोरियों की मशीन सिलाई को तोड़कर अनाज की बोरियों को बांधकर उसे कालाबाजारी की नियत से बिहिया ले जाया जा रहा था जिसे जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पहले बाइक को रोका, फिर बोला जाओ और मार दी गोली

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

soldier suicide in Ara-आरा में महिला सिपाही ने की खुदकुशी

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular