Saturday, April 27, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यcovid-19भोजपुर में कोरोना के 17 पॉजिटिव मरीज मिले

भोजपुर में कोरोना के 17 पॉजिटिव मरीज मिले

2274 का हुआ रैपिड टेस्ट, 17 लोग पाए गए पॉजिटिव

आरा। भोजपुर जिले में शुक्रवार की शाम कोरोना के 17 पॉजिटिव (17 positive) मरीज मिले। जांच के क्रम में सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन तथा आइसोलेशन सह केयर सेंटर में भेजा जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न जगहों पर कोरोना के लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। इस दौरान कुल 2274 लोगों का टेस्ट लिया गया। जांच के क्रम में (17 positive) 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

भोजपुर जिले में फिलहाल 479 एक्टिव केस

23
23

कोरोना से ठीक हुए 12 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है

नवादा थाना क्षेत्र की बाजार समिति स्थित एक नवनिर्मित मकान से देसी रिवाल्वर गोली व तीन बाइक बरामद

भोजपुर में अभी तक 3407 लोग संक्रमित हो चुके है।इनमें से 2904 लोग ठीक हो चुके है। वही जिले में अब तक 479 केस एक्टिव है। वही ठीक हुए कोरोना मरीजों में 12 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है।

शाहपुर में 193 लोगों की जांच में बिलौटि पंचायत में 4 पॉजिटिव मिले

शाहपुर रेफरल अस्पताल द्वारा बिलौटि, नरागदा एवं शाहपुर नगर के वार्ड संख्या 07 में रैपिड एंटीजन किट से 193 लोगों की जांच की गई। जांच में कुल 4 लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये। शाहपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ केपी महतों के अनुसार रैपिड एंटीजन किट से 193 लोगों की जांच में नरागदा में एक महिला एक पुरुष एवं बिलौटि में एक महिला एक पुरुष का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। चारो पॉजिटिव मरीज बिलौटि पंचायत के है।भोजपुर जिले में जांच के क्रम में (17 positive) 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेशन तथा आइसोलेशन सह केयर सेंटर में भेजा जा रहा है

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

विधायक और सांसद दोनों ने ग्रामीणों के साथ अन्याय किया है-अक्षयलाल

हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा एवं जिला प्रभारी कृष्ण मोहन का आरा में स्वागत

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!