Saturday, April 1, 2023
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में कोरोना के 3 मरीज और मिले

भोजपुर में कोरोना के 3 मरीज और मिले

आरा, अगिआंव तथा उदवंतनगर में मिले एक-एक कोरोना मरीज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 154

कोरोना संक्रमित अब तक 2 लोगों की हो चुकी है मौत
99 लोग ठीक होकर बने हैं कोरोना विजेता

भारत के पहले वास्तविक तेज गेंदबाज कपिल देव

आरा। भोजपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें एक 7 वर्षीय बालक, एक महिला तथा एक पुरुष है।कोरोना पाॅजिटिव बालक आरा के अबरपुल का रहने वाला है। वह अपने माता पिता के साथ तीन दिन पहले दिल्ली से आरा आया था। एक दिन पहले उसके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि अभी उसकी मां की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

शहीद जवान चंदन यादव का पार्थिव शव पहुंचा पैतृक गांव

उदवंतनगर के पियनिया में एक कोरोना मरीज मिला है। वही अगिआंव के लहरपा में एक महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। सभी को जांच के बाद होम क्वांरटाइन में रखा गया था। इसके साथ ही भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो गई है।

जगदीशपुर के ज्ञानपुरा गांव निवासी वीर चंदन ने देश की खातिर दे दी जान

इसमें बड़हरा तथा तरारी प्रखंड क्षेत्र के कोरोना संक्रमित एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है। वही 99 ठीक होकर कोरोना विजेता बने हैं। जबकि जिले में अभी 53 एक्टिव केस हैं।

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने जारी किया जिलादेश-पांच दारोगा समेत 13 पुलिस अफसरों का तबादला

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट
माँ अरण्य देवी मंदिर निर्माण ट्रस्ट (1)

Most Popular