सभी को मेडिकल सर्टिफिकेट देते हुए सेल्फ क्वांरटाइन रहने की दी गई हिदायत
विभिन्न राज्यों से आ रहे 34 लोगों को शाहपुर स्थित विद्यालय में ऐहतियातन रखा गया था क्वांरटाइन में
बिहार।आरा/शाहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के पश्चात विभिन्न शहरों से पलायन कर आए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा क्वांरटाइन में रखा गया था। उन्हें रविवार को मेडिकल जांच के उपरांत घर जाने की इजाजत दे दी गई साथ ही साथ सभी लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट देते हुए सेल्फ क्वांरटाइन रहने की हिदायत भी दी गई। विदित हो कि शाहपुर नगर के हरी नारायण उच्च विद्यालय में लॉक डाउन तोड़कर विभिन्न शहरों से आने वाले 34 लोगो को प्रशासन द्वारा एहतियातन क्वांरटाइन कर रखा गया था। इसकी जानकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी व उक्त सेंटर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह कनीय अभियंता जयनंदन चौधरी ने दी।
राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके से सहमे लोग