वारंट, शराब सहित अन्य मामले में 37 गिरफ्तार
आरा। भोजपुर पुलिस के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम ने शनिवार को अभियान चलाकर वारंट, शराब समेत अन्य मामला में 37 लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वारंट में 7, शराब में 13, अन्य में 20 समेत 37 लोगों की गिरफ्तारी हुई। अभियान के दौरान पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब, 241.2 लीटर विदेशी शराब, एक बाइक, 2 कार, 4 मोबाइल, 3 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक डीएल, एक पहचान पत्र जब्त किया। वहीं 1000 लीटर महुआ पास को विनष्ट किया गया। वही चार शराब भट्टी ध्वस्त किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 4 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। इधर, मुफस्सिल थाना पुलिस ने सारंगपुर निवासी विंध्याचल कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी का एक बाइक बरामद हुआ। तरारी थाना पुलिस की टीम ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ बड़कागांव तार पर निवासी पिंटू कुमार को धर दबोचा। वही सिकरहटा थाना पुलिस की टीम ने 5 लीटर महुआ शराब के साथ पनवारी गांव निवासी विकास मुसहर को धर दबोचा। वही हसन बाजार ओपी पुलिस में 6 लीटर महुआ शराब के साथ तरारी के धमना निवासी धनजी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी पुलिस की टीम ने दो कार पर लोड 241.2 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान चार मोबाइल, 3600 नगद, 3 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक पहचान पत्र जब्त किया। पुलिस ने मौके से सारण जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बभनवालिया निवासी दिनेश कुमार महतो, रोहतास जिले के तेंदुआ निवासी उमाशंकर पासवान, करहगर थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी बोलबम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।