दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के मामले नये
एक राजा बाजार बिहिया तथा दूसरा मौलाबाग नाला रोड,आरा का निवासी
आरा। कोविड-19 के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के भेजे गये 45 सैंपल में से 7 पाॅजिटिव मामले पाये गये हैं। भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि इन 7 पाॅजिटिव मामलों में से 4 व्यक्ति ऐसे हैं। जो बड़हरा प्रखंड के संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वही एक व्यक्ति आरा भलुहीपुर के कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ हैं। दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के मामले नये हैं। इनमें से 1 व्यक्ति राजाबाजार बिहियां एवं 1 अन्य व्यक्ति नवादा क्षेत्रांतर्गत मौलाबाग नाला मोड़ के पास का है। इनके संक्रमण के स्रोत के संदर्भ में छानबीन की जा रही है।
आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में रखे गये कोरोना संक्रमित व्यक्ति
भोजपुर जिले के 7 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
आरा। कोविड-19 से संक्रमित पाये गये सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर (Isolation-cum treatment centre) में रखा जा रहा है तथा उनके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए क्वांरटाइन किया जा रहा है एवं उनके सैम्पल को जॉच हेतु भेजा जा रहा है।