Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरआरा मौलाबाग नाला मोड़ एवं राजा बाजार बिहियां के तीन किलोमीटर का...

आरा मौलाबाग नाला मोड़ एवं राजा बाजार बिहियां के तीन किलोमीटर का क्षेत्र को बना कंटेनमेंट जोन

सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद

आवागमन पूरी तरह से किया गया निषिद्ध

आरा नगर क्षेत्र में केवल दवा, किराना दुकान एवं अन्य आवश्यक/आपातकालीन सेवा की दुकान ही खुलेगी

Containment zone made up of three kilometers of Ara Moulabag Nala Mor and Raja Bazar Bihiyan

डीएम रोशन कुशवाहा ने जारी किया आदेश

डीएम ने की अपीलः लॉकडाउन की अवधि का लोग गंभीरता से करें पालन

आरा (डाॅ. के. कुमार)। कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित नये मामले वाले क्षेत्र अर्थात् आरा मौलाबाग नाला मोड़ के पास एवं राजा बाजार बिहियां को केन्द्र मानते हुए उसके तीन किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने एक आदेश जारी किया है। दिए गए आदेश में कहा गया है कि Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/ सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद करने का आदेश दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत है और न ही किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी। आवागमन पूरी तरह से निषिद्ध किया गया है।

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

Containment zone made up of three kilometers of Ara Moulabag Nala Mor and Raja Bazar Bihiyan
यदि किसी व्यक्ति द्वारा Containment Zone से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से Containment Zone के अंतर्गत प्रवेश किया जाता है तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188, 269 एवं 270 की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित व्यक्ति को अविलंब हिरासत में लेकर कारावास में डाल दिया जाएगा। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, आरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर इसे सुनिश्चित करायेंगे। Containment Zone के पूरे क्षेत्र को सैनेटाईज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Containment zone made up of three kilometers of Ara Moulabag Nala Mor and Raja Bazar Bihiyan

सिविल सर्जन, भोजपुर को निदेश दिया गया कि Containment Zone की परिधि में रहने वाले सभी परिवारों की गहन निगरानी (Active Surveillance) करेंगे इस कार्य हेतु ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता/ आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम आदि की टीम बनाकर भ्रमण कराते हुए रोगियों एवं संक्रमितों की पहचान करेंगे। आरा नगर क्षेत्र में केवल दवा, किराना की दुकान एवं अन्य आवश्यक/आपातकालीन सेवा की दुकान ही खुलेगी। शेष सभी प्रकार के दुकानें बंद रहेंगी। जिले के सभी लोगों से अपील है कि लॉकडाउन की अवधि का गंभीरता से पालन करें तथा बिना मास्क के घर से बाहर न निकले। सभी व्यक्ति मास्क एवं सैनेटाईज का उपयोग आवश्यक रूप से करेंगे।

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!