Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानग्राहकों से मूल्य से अधिक वसूलने वाले व्यवसायियों की खैर नही

ग्राहकों से मूल्य से अधिक वसूलने वाले व्यवसायियों की खैर नही

थोक और खुदरा व्यवसायियों के खिलाफ एक्शन मोड में प्रशासन

शिकायत के बाद एसडीएम अरूण कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने छापेमारी की

बिहार आरा/बिहिया। भोजपुर के बिहिया में ग्राहकों से मूल्य से अधिक वसूलने वाले थोक और खुदरा व्यवसायियों के खिलाफ प्रशासन अब एक्शन मोड में है। इसकी बानगी मंगलवार को दिखी। जब बिहिया के जज बाजार में थोक किराना दुकानदारो द्वारा अधिक मूल्य पर सामान बेचे जाने की शिकायत के बाद एसडीएम अरूण कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने छापेमारी की।

झूठी खबर फैलाने वालो पर होगी कारवाई-एसपी

हालांकि छापेमारी के दौरान दुकानदारों पर लगाये गये आरोप को अधिकारियों ने गलत पाया, लेकिन प्रशासन के इस सख्त रुख से व्यवसायियों में कड़ा संदेश गया है।छापेमारी के दौरान अधिकारियो ने दुकानदारों को चेताते हुए सही मूल्य पर हीं किराना सामानों बेचने का निर्देश दिया।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के संबंध में दिए गये विस्तृत निर्देश

बताते चलें कि अधिक मूल्य पर सामान बेचे जाने की शिकायत पर एसडीएम के साथ एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश,थाना अध्यक्ष रामलखन प्रसाद पुलिस बल के साथ छापामारी करने पहुंचे थे।छापामारी में भले सच्चाई सामने नही आई हो। लेकिन बिहिया में सेनेटाइजर,मास्क सहित खाने पीने के सामान पर निर्धारित मूल्य से अधिक लिए जाने की चर्चा जोरो पर है।

- Advertisment -

Most Popular